advertisement
राजनांदगांव जिला

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भाजपा पार्षद दल की नेता शोभा सोनी की सक्रियता से कांग्रेस के निष्क्रिय पार्षदो के मन मे डर-किशुन यदु

rajnandgaon- पूरा विश्व जब कोरोना जैसे महामारी से लड़ाई लड़कर जीत की तरफ बढ़ रही हैं तब पार्षद निधि के बंदरबांट में लगे कांग्रेस के पार्षदों को नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी की सक्रियता पसन्द नहीं आ रही है और नेताप्रतिपक्ष के ऊपर प्रशासनिक कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगा रहे है आरोप लगाने से पहले यह नहीं भूलना चाहिए कि निगम के सभी वार्डों में सर्वप्रथम शोभा सोनी जी ने ही अपने स्वयं के खर्च से वार्ड में 3000 मास्क का वितरण की और हर गली मोहल्ले में लोगों से मिलकर कोरोना के प्रति जागरूक करने प्रयत्न की ।
शोभा सोनी वार्ड पार्षद के साथ साथ निगम में नेताप्रतिपक्ष पूर्व महापौर है जिससे उन्हें सभी वार्डों में लोगो के बीच उपस्थित होना पड़ता है ।
भाजपा पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की जनता के लिए सूखा राहत सामग्री क्रय करने पार्षद निधि से स्वीकृति प्रदान किये मगर दुर्भाग्य पार्षद निधि से खरीदे गये सामग्री में यदि क्वालिटी पर उंगली उठाने पर प्रशासन के कार्य मे हस्तक्षेप का आरोप लगाने वाले यह ना भूलें सामग्री पार्षदों की अनुसंशा पर खरीदी जा रही है और उसके क्वालिटी को जांचने का जनप्रतिनिधियों को पूरा अधिकार है।
यदि निगम में कोरोना राहत के नाम पर भ्रष्टाचार नहीं हो रहा तो कुछ कांग्रेस के पार्षदों ने सेनेटाइजर खरीदी के लिए पत्र लिखने के बाद क्यो खरीदी करने से मना कर दिये।
प्रशासनिक कार्य मे हस्तक्षेप का आरोप लगाने वाले यह ना भूले राजनांदगांव नगर निगम के इतिहास में पहली बार जिलाधिकारी महोदय ने राजनांदगांव नगर निगम से सूखा राहत सामग्री और गरीबो के लिए बनाने वाली भोजन व्यवस्था को छीनकर अनुविभागीय अधिकारी के साथ जनपद पंचायत को दे दिया और नगर निगम को इससे दूर रखा गया क्यों
इसलिए मेरा आग्रह है आप लोग अपने वार्डों की चिंता करे भाजपा पार्षदों की नहीं भाजपा पार्षद जनता के प्रति जागरूक है और जंहा पर जनता के हित में बात होगी तो हम समर्थन करेंगे लेकिन जनता के अहित करने का प्रयास होगा तो विरोध भी करेंगे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button