CG : रेत चोरों के पुल को जिला प्रशासन ने किया ध्वस्त, एसडीएम पहुंचे थे दलबल के साथ
बलौदाबाजार। मोहान बोदा घाट में प्रशासनिक टीम भेजकर महानदी में अवैध रेत परिवहन के लिए बने अस्थायी पुल को तुड़वा दिया और जो रेत मिला उसे सरपंच के सुपुर्द कर आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है. आपको बता दे कि प्रशासनिक अधिकारियों की शह पर यहां पर से रेत का अवैध उत्खनन प्रारंभ हो गया था.
जिस पर ग्राम पंचायत मोहान के सरपंच सरपंच ने कलेक्टर को आवेदन देकर तत्काल अवैध रेत उत्खनन को बंद करने की मांग की. जिस पर कलेक्टर चौहान ने तत्काल संज्ञान में लेकर एसडीएम के नेतृत्व में टीम भेजकर इस पर रोक लगवाई और रेत परिवहन के लिए महानदी पर बने अवैध सड़क को ध्वस्त करवा दिया.
अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था. ग्राम पंचायत के सरपंच ने अवैध रेत उत्खनन बंद करने को कलेक्टर को ज्ञापन दिया था उसे ही प्रशासन ने शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि पहले जानकारी क्यों नहीं. इससे भी एक नाराजगी देखने मिल रही है.