advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनका पूरा मंत्रीमंडल भागीरथी की भूमिका निभा रहे है-कांग्रेस

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  की ताजा रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कार्यों की तारीफ की गई है। इसमें कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन में भी छत्तीसगढ़ राज्य ने  तेजी से आर्थिक वृद्धि दर्ज की है,जो कि देश की अर्थव्यवस्था के लिये एक शुभ संकेत है। कोरोना रोकथाम में छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों को ना केवल देश भर में सराहना मिली,बल्कि आज रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि देश व्यापी लॉक डाउन के बावजूद छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में आर्थिक क्षेत्र में तेज़ी से वृद्धि देखी गई है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, पिछले तीन हफ्तों में,घरेलू विकास पर कुछ आंकड़े जारी किए गए हैं, लेकिन वे अर्थव्यवस्था की स्थिति का व्यापक मूल्यांकन करने के लिए बहुत निराश करते है। इन सबके बावजूद छत्तीसगढ़,पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा, असम, कर्नाटक और जैसे राज्य तालाबंदी के बावजूद बुवाई गतिविधि में अग्रणी हैं। खाद्यान्न और बागवानी के उत्पादन में कृषि और संबद्ध गतिविधियों के सभी कार्य निरन्तर तेज़ी बनी रहने के कारण इन राज्यों में देश के अन्य विकसित राज्यों के मुक़ाबले आर्थिक विकास की दर काफ़ी अच्छी है।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,राजेश मूणत और अजय चंद्राकर द्वारा कोरोना महामारी के कठिन समय में भी छल-कपट की राजनीति न करने की सलाह दी है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार 15 वर्ष से सत्ता में रहने के बाद यह नहीं समझ पा रही है कि विपक्ष की भूमिका क्या होती है लगातार लॉक डाउन के समय भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमलावर हुए हैं और पूरी व्यवस्था को चरमराई हुई बताने से भी नहीं चूक रहे हैं। भाजपा के बयान वीरों के अनुसार पूरे प्रदेश की स्थिति खराब है और लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के इन बयानों के झूठ के पुलिंदों और अफवाहों को धता बताते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज बयान जारी करके पूरी भारतीय जनता पार्टी को शर्मिंदा कर दिया है और सच जनता के सामने रख दिया है कि किस प्रकार कड़ी मेहनत और कुशल नेतृत्व करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके पूरा मंत्रिमंडल ने कोरना महामारी में छत्तीसगढ़ को मजबूती के साथ पुनः खड़ा करने और निरंतर आगे बढ़ने के लिये भागीरथी प्रयास अनवरत जारी रखे हुए हैं। प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और उनकी पूरी टीम भी सजगता से इस कोरोना महामारी के समय लगन से काम कर रही है जिससे भारतीय जनता पार्टी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button