CG : छात्रवृत्ति परीक्षा में पूरे जिले में माध्यमिक शाला डुमरटोला रही अव्वल
मोहला-मानपुर-अं चौकी के अंतर्गत संचालित शासकीय माध्यमिक शाला डुमरटोला के छात्रों ने राज्य स्तर पर आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2024 में पूरे जिले में सबसे अधिक संख्या में सफलता प्राप्त की है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी डुमरटोला स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार देवांगन व साथियों की मेहनत रंग लाई। विभाग की महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना जो कि कक्षा 8 के छात्र/छात्रों के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती हैं। जिसके तहत चयनित छात्रों को प्रतिमाह 1000/-रू. कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होने तक शासन द्वारा प्रदान की जाती है।
ज्ञात हो कि शिक्षक राकेश कुमार देवांगन को वर्ष 2023 में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला प्रशासन मोहला मानपुर चौकी द्वारा सम्मानित भी किया गया है। वर्तमान समय मे उनके द्वारा प्रयास कोचिंग संकुल स्तर पर डुमरटोला स्कूल में संचालित की जा रही है। छात्रवृत्ति परीक्षा में इस स्कूल की छात्रा कु. भिक्षा 122 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान पर रही है। राकेश देवांगन के उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला शिक्षाधिकारी फत्तेराम कोसरिया, बीईओ राजेन्द्र देवांगन, बी आर सी वर्मा जी, संकुल समन्वयक रूपेंद्र नंदे, संकुल प्राचार्य डी सी कोरसिया, प्रधान पाठक मानिक लाल जयकर, शिक्षक अजय तिवारी, लोकेश जयसवाल, हेमलता अलेन्द्र ने उन्हें बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि डुमरटोला स्कूल में 2019-20 में 06 बच्चें, 2020-21 में 08 बच्चें, 2021-22 में 10 बच्चें, 2022-23 में 16 बच्चें एवं 2023-24 में 23 बच्चें मेरिट में स्थान बनायें हैं।