advertisement
छत्तीसगढ़धमतरी जिला

CG : 2 हजार से अधिक वाहन चालकों का कटा चालान

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के दिशा निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़वा देने दुर्घटनाओं में कमी लाने सुगम यातायात व्यवस्था बनाने यातायात पुलिस के द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप विगत वर्ष घटित चार माह की तुलना में इस वर्ष घटित सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में 7.94 प्रतिशत कमी आई है। जन जागरूकता कार्यक्रमः स्कूल/कालेज छात्र-छात्राओं एनसीसी, स्काउड गाईड, कैडेट, प्राईवेट संस्थानों में यातायात जन जाकरूकता के तहत 49 स्कूल, कालेजों संस्थानों में पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन कर 7226 छात्र-छात्राए, आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

जन जागरूकता रैली, हेलमेट रैली, नुक्कड़ नाटक, यातायात रथ के माध्यम से हाट बाजार, चौक-चौराहों, आम रास्ता, गांवों तक पहुंचकर 22550 लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

स्कूलों में चित्रकला, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की प्रति जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले 500 से अधिक वाहन चालको को फूल, चाकलेट देकर सम्मानित कर अन्य वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने प्रोत्साहित किया गया। ई रिक्शा,आटों में यातायात नियमों से संबंधित बैनर, पोस्टर लगाकर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार कर आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थय / नेत्र शिविर को आयोजन कर 339 वाहन चालको का सस्थय एवं नेत्र परीक्षण किया गया, साथ ही ड्रायविंग लायसेंस, ट्राफिक कार्ड बनाने का कैम्प लगाकर 700 लोगो का ड्रायविंग लायसेंस, ट्राफिक कार्ड बनाया गया।

सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु किये गये सुरक्षात्मक उपाय

सड़क दुर्घटना रोकने के उपाय के लिए सायकल चालकों के सायकल में रेडियम रिफलेक्टर टेप लगाया गया, मुख्य मार्गों में वाहनों के गति नियंत्रण हेतु स्टापर का जिग-जैग बनाकर रेडियम टेप लगाने के साथ ही प्रमुख स्थानों पर गति नियंत्रण हेतु गतिसीमा बोर्ड लगाया गया, शहर के डिवाईडर में लगे विद्युत पोल में रेडियम टेप एवं डिवाईडर के गैप में हैजार्ड मार्कर बोर्ड लगाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बेहतर दृश्यता के लिए रोड स्टर्ड लगाया गया, मार्ग में अवारा मवेशियों के घुमने व बैठे रहने से होने वाले दुर्घटना की रोकथाम के लिए थाना पेट्रोलिंग हाईवे पेट्रोलिंग एवं यातायात पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों के द्वारा मवेशियों को मार्ग से हटाकर काजी हाउस भिजवाया जा रहा है, नगर निगम अतिक्रमण दस्ता से समन्वय कर शहर में अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों पर कार्यवाही की जा रही है। इकाई में गंभीर दुर्घटना घटित होने पर तत्काल मौके में पहुंचकर संयुक्त निरीक्षण करते हुए दुर्घटना के कारणों का पता कर दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सड़क सुरक्षा निर्माण एजेंसी को पत्राचार कर आवश्यक सड़क सुरक्षा उपाय की जा रही है।

इसी तरह विगत चार माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2449 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 868300/- रूपये परिसमन शुल्क जमा की गई, साथ ही 492 वाहन चालकों के विरूद्ध इस्तगाशा तैयार कर प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 494000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। इसीतरह यातायात नियमों का अवमानना करने वाले 24 वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन जिला परिवहन कार्यालय को प्रेषित किया गया है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button