CG : सुमित बाजार के पास सटोरिया को गुढ़ियारी पुलिस ने दबोचा
रायपुर। गुढ़ियारी सुमित बाजार के पास सटोरिया दबोचा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढियारी क्षेत्रान्तर्गत सुमीत बाजार के पास सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना प्रभारी गुढियारी को सूचना की तस्दीक पर आरोपी को सट्टा पट्टी पर्ची नगदी रकम रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर थाना गुढियारी टीम द्वारा मुखबीर के बताये गये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर रंगे हांथों सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाते 01 सटोरियां को पकडकर धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध क्र. 378/2024 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी।
आरोपी – जग्गू गरूड पिता मुरारी गरूड उम्र 23 वर्ष साकिन खालबाडा बांस गली थाना गुढियारी रायपुर