मिनरल वॉटर के बक्से में थी बियर…मेडिकल स्टोर का गोरखधंधा बेनकाब
नागपुर– लॉकडाउन में शराब की दुकानों पर भी ताले लटक रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक मेडिकल स्टोर पर बियर बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस ने शराब की कई बोतलें बरामद की हैं।
कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान नागपुर में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उस पर मेडिकल स्टोर में बियर बेचने का आरोप है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को निशांत उर्फ बंटी प्रमोद गुप्ता (36) को गणेशपेट इलाके में एक मेडिकल स्टोर पर बियर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया।उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर मंगलवार की रात लगभग आठ बजे फार्मेसी में छापा मारा गया और मिनरल वॉटर के बक्सों में बीयर की बोतलें मिलीं। पुलिस ने बताया कि बीयर की 80 बोतलें जब्त की गईं और दोसर भवन चौक निवासी गुप्ता को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी छापे के दौरान भाग निकला। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
लॉकडाउन के बीच शराब की कालाबाजारी
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है। अतिआवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद हैं। शराब की बिक्री और उत्पादन पर संपूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे शराब का नियमित सेवन करने वाले तथा कभी-कभार इसका शौक रखने वालों के सामने संकट खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि चोरी-छिपे कुछ जगहों पर शराब मिल रही है, लेकिन उसकी कीमत चुकाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। उदाहरण के तौर पर बताया जा रहा है कि 700 से 800 रुपये की शराब 5,000 से 6000 रुपये में बड़ी कठिनाई से मिल रही है।5.89 करोड़ की शराब जब्त की
पाबंदी के बाद भी महाराष्ट्र में शराब की बिक्री हो रही है। यह राज्य के आबकारी विभाग के आंकड़े बयां करते हैं। आबकारी विभाग ने 24 मार्च से 12 अप्रैल तक गैरकानूनी रूप से शराब बेचने के 2,447 मामले दर्ज कर 971 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पांच करोड़ 89 लाख रुपये की शराब जब्त की है। इस मामले में उन्होंने 126 गाड़ियां भी जब्त की हैं। विभाग ने बाकायदा टोल फ्री नंबर घोषित कर रखा है।
बार मालिक ही निकला चोर
शराब की कई सारी दुकानें या बार ऐसे हैं, जहां पीछे से शराब बेची जा रही है। लाखांदूर-वडसा मार्ग पर गोल्डन बियर बार है, जिसमें पीछे से दीवार तोड़कर शराब की चोरी हो गई। इस चोरी के मामले में पुलिस ने बार मालिक सागर सत्यनारायण को पकड़ा। पुलिस की तकहीकात में पता चला कि उसने ही चोरी की थी। चोरी में 99 पेटी विदेशी शराब थी, जिसकी कीमत 7 लाख 85 हजार 620 रुपये थी। बियर की 41 पेटियां और उसकी कीमत एक लाख 10 हजार 232 रुपये थी। कुल मिलाकर 9 लाख 2 हजार रुपये की शराब चोरी हुई थी।