राजनांदगांव : नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर में ट्रैफिक को व्यवस्थित करने नो पार्किंग में खड़े 96 वाहनों पर कार्रवाई कर 28800 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। सभी वाहन चालकों से पुलिस प्रशासन ने अपील करते हुए कहा है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करें। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात विभाग का सहयोग करें और असुविधा से बचें।
दरअसल, बीते रविवार को संस्कारधानी में यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में यातायात प्रभारी और यातायात टीम ने शहर के जय स्तंभ चौक, गुड़ाखू लाइन, जूनी हटरी, सिनेमा लाइन, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, फौव्वारा चौक, जलाराम स्वीट्स के पास नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों पर कार्रवाई की है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि गलत पार्किग करके आप अपने समय और सम्मान को ठेस पहुंचाएंगे। इसलिए सही जगह अपने वाहनों की पार्किंग कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें जिससे कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधर सके।