छत्तीसगढ़
CG : जिपं सीईओ ने बोर्ड टॉपर्स को किया सम्मानित
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद शनिवार को जिपं सीईओ प्रकाश सर्वे ने जिले के टॉपर बच्चों का सम्मान किया। इस दौरान बारहवीं में जिले में टॉप करने वाली गुनगुन चंदेल व दसवीं के टॉपर मनीष कुमार सोम, नेल्सा गोवर्ना व अजीत देवांगन को जिपं सीईओ ने तुलसी का पौधा व कलम देकर सम्मानित किया।
उन्होंने बच्चों से भविष्य को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, बीईओ एमएस भारद्वाज, एबीईओ भारती देवांगन सहित अन्य मौजूद थे। जगदलपुर। जिले के टॉपर बच्चों का सम्मान करते जिपं सीईओ।