CG : लोटस पब्लिक स्कूल के 36 विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया
भटगांव । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 मई को बोर्ड एग्जाम के नतीजे घोषित किये। भटगांव के बेहतर शिक्षण संस्थान लोटस पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्रवासियों को गौरान्वित किया है। पको बता दे लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव जो कि 2014 से अनवरत शिक्षा के क्षेत्र में नित नए उपलब्धि हासिल करते हुए इस पूरे क्षेत्र के लिए शिक्षा का अलख जगा रहा है।
बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर नजर डाले तो इस वर्ष कुल 10वी में 36 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें सभी बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।
कुल 36 विद्यार्थियों में 90% से अधिक 8 बच्चे, 80% से अधिक 14 बच्चे, 70% से अधिक 10 बच्चे, 60% से अधिक 4 बच्चे। इस प्रकार सभी बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही 12वी कक्षा में कुल 28 विद्यार्थियों में 21 विद्यार्थी प्रथम स्थान व 7 विद्यार्थी द्वितीय स्थान प्राप्त किये। विद्यार्थियों की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए विद्यालय के संस्थापक लक्ष्मी साहू, प्राचार्य दूधनाथ जायसवाल सहित समस्त शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।