CG : कोरबा में हुआ मौसम परिवर्तन, आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू
कोरबा। कोरबा में मतदान के दौरान तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई है। इसके चलते मतदान केंद्र के बाहर लगे तंबू और बैनर-पोस्टर हवा में उड़ गए। वहीं दोनों दलों के कार्यकर्ता भी पंडाल छोड़कर भाग निकले हैं। इसके चलते मतदान रुक गया है। जिले में धूल-मिट्टी उड़ने से राहगीर परेशान हो रहे हैं। दिन में अंधेरा छा गया है, इसके चलते लोगों को गाड़ियों की लाइट जलाकर चलाना पड़ रहा है। कई जगह विद्युत खंभों पर शॉर्ट सर्किट हुआ है।
मतदान केंद्र में बिजली गुल बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मोबाइल टॉच की रोशनी में मतदान किया। गौरेला के सार बहरा मतदान केंद्र में बिजली गुल होने के कारण मोबाइल टॉच की रोशनी में मतदान कराना पड़ा। इस दौरान अमित जोगी ने कहा, फिलहाल सक्रिय राजनीति से दूर हूं। कुछ समय बाद किसी नतीजे पर कह सकूंगा। वहीं उनकी मां रेणु जोगी ने कहा कि मैं क्षेत्र की बहू हूं. यही की निवासी हूं. मैं यहां के लोगों की सेवा करती रहूंगी।