CG : रात 1 और 2 बजे हुए दो बड़े हादसे, ड्राइवर और मवेशी की मौत
बिलासपुर। बिलासपुर में सोमवार देर रात 2 अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर चलती गाड़ी से टकरा गया। हादसे में ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क पर बैठे मवेशियों से टकरा गई, जिससे एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं तीन मवेशी घायल हो गए। हालांकि, कार सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना सोमवार की देर रात करीब एक बजे की है। कार सवार दो युवक और महिला कोरबा तरफ से आ रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार रतनपुर के दर्री के पास पहुंची थी, उसी समय हाईवे पर मवेशी बैठे थे, जिसे कार चालक अंधेरे में नहीं देख पाया और अनियंत्रित कार मवेशियों से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। वहीं, उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
दूसरी घटना रात करीब 2 बजे की है। बिलासपुर तरफ से ट्रेलर चालक कोरबा की ओर जा रहा था। ड्राइवर बाबू लाल कुजूर (24) झारखंड का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह कोयला ट्रांसपोटिंग करने के लिए निकला था। अभी ट्रेलर रतनपुर के जाली स्थित ठाकुर ढाबा के पास पहुंची थी।
तभी ड्राइवर ने सामने जा रही अज्ञात गाड़ी को टक्कर मार दिया, जिससे ट्रेलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ड्राइवर बाबू लाल ट्रेलर में फंस गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।