advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव: रामनगर मे हत्या का फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त टंगीया बरामद

चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही, रामनगर मे हत्या का फरार मुख्य आरोपी छोटू राधे गिरफ्तार,
चार महिने पूर्व ही हत्या के मामले से हुआ था जेल रिहा, चिकन पार्ट्री मे विवाद को लेकर किया था हत्या
गाली देकर सिगरेट मांगने पर हुआ था विवाद, घटना मे विधि से संघर्षरत बालिका भी शामिल

प्रार्थी दिनेश साहू पिता स्व0 चतुर राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन क्रबिस्तान के पिछे वार्ड नं0-07 रामनगर ओपी चिखली थाना कोतवाली राजनांदगंाव रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.04.2024 के रात्रि करीबन 21ः00 शंकरपुर मदरसा मैंदान के पास ईश्वर साहू के घर सामने में गली में छोटू राधे उर्फ अविनाश और अन्य के द्वारा मेरे भाई महेश छोटू को लडाई झगडा कर हाथ मुक्का और डण्डा से मारपीट कर किसी धारदार वस्तु से वार करने से सिर व गले में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने सेे जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, तत्काल ही श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, की निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपीयो की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया, साक्ष्य संकलन कर पता तलाश किया जा रहा था आज दिनांक को विश्वस्वत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की हत्या के मुख्य आरोपी छोटू राधे को चिखली बस्ती में लुका छिपा घुमना दिखा है तब तत्काल स्टॉप के साथ चिखली बस्ती में जाकरघेराबंदी कर आरोपी के तलाश किया गया जो चिखली बस्ती में आरोपी छोटू राधे को और एक विधि से सघर्षरत बालिका के साथ पकडा गया, पुछताछ पर आरोपी अविनाश गजभिये ने बताया की घटना दिनंक को मैदांन में हम लोग मैं, मेरी गर्लफ्रेंड, बादी, प्रदीप साहू, मृतक छोटू महेश, चिकन पार्टी शराब के साथ खाना पीना कर रहे थे, शाम रात्री हो गया था करीबन 08ः30 बजे मैं मेरी दोस्त के साथ सिगरेट पी रहा था उसी समय प्रदीप साहू आकर मेरी गर्लफ्रेड के सामने अब्बे सिगरेट दे बोला तो मुझे बहुत गुस्सा आ गया तो उसे लात से मार कर गिरा दिया, वह और गंदी गाली देने लगा तो मेरी गर्लफ्रेड ने उसे झापड़ मार दिया बादी ने भी मारा फिर हम तीनो मिलकर उसे हाथ मुक्का लात डण्डा तब छोटू महेश इसे क्यो मार रहे हो करके गली गलौच किया तो उसे भी मारने लगे वह भी हम लोगो को हाथ मुक्का और डण्डा से मार रहा था, फिर मैंने से छोटू महेश के गले में टंगिया से मारा तो उसका बहुत खुन निकलने लगा तब हम लोग घबरा गये मरा हुआ समझ कर भाग गये दो-तीन दिनो तक कवर्धा बिलासपुर तरफ छिपत घुमते रहे पैसा खत्म होने पर वापस आये है। बाद पुछताछ आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टंगिया पहने हुये कपड़े और एक्टीवा को बरामद कर जप्त किया गया, बाद आरोपी के विरुद्व प्रर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से विधिवत गिफ्तार कर, साथ माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। विधि से सघर्षरत बालिका को, विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। घटना में शमील अन्य आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुघन टण्डन, म.प्र.आर. वंदना पटले, प्र0आर0 समारु सर्पा, आर0 राजकुमार बंजारा, सिन्धु सिन्हा, कमल साहू, देवेन्द्र, मनोज जैन, अशलम मिर्जा म0आर0 ज्योती साहू, का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button