छत्तीसगढ़
CG : नाले में महिला की लाश मिली, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
खैरागढ़। खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम बिजनापुर में एक युवती की सड़ी-गली लाश मिली है. खैरागढ़ डोंगरगढ़ मुख्य मार्ग पर बिजनापुर नाले में महिला की लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह मामला डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत मोहरा चौकी का है. मृतक महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है. महिला सफेद रंग की टीशर्ट और नीले रंग का लोवर पहने हुए थी. उसके चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है. पूरी तरह से जांच के बाद ही मामले का पर्दाफाश होगा.