CG : प्रसाद खाने से हुई फूड पॉइजनिंग मामले में जांच शुरू
जांजगीर। जांजगीर डभरा ब्लॉक के ग्राम डोमनपुर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम राम सप्ताह में प्रसाद खाने के बाद गांव के लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद प्रभावितों को घर भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रसाद में बांटे गए रसगुल्ले और पोहा का सैंपल जांच के लिए रायपुर लैब भेजा है। डभरा की ग्राम पंचायत डोमनपुर में ग्रामीणों ने राम सप्ताह का आयोजन किया है। 30 अप्रैल को राम सप्ताह यज्ञ का समापन हुआ। समापन के बाद ग्रामीणों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की।
रात 9 बजे प्रसाद बांटा गया। प्रसाद में रसगुल्ले और पोहा बांटा गया। रात 11-12 बजे प्रसाद खाने वालों की तबीयत बिगड़ने लगी। किसी को उल्टी तो किसी दस्त होने लगी। सभी मरीजों को अस्पताल के वाहनों से पीएचसी चंद्रपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सपोस व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज करने के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में इंद्रजीत 12 वर्ष, मंगलमती 45 साल, पूजा 19 साल, हीरालाल 22 साल, नीलम 22 साल, शुभांशी 22 साल, बबीता 16 साल, आरती 10 साल, हेमंत 21 साल, राधिका 19 साल, चित्रांशी 5 साल, कल्पना 7 साल, लक्ष्मण 62 साल, प्रतिभा 28 साल, निकिता 15, गरिमा 22 साल, हुकम पटेल 82 साल, खुशी पटेल 17 साल, मनीष पटेल 16 साल, चीता पटेल 14 साल सहित बड़ी संख्या में मरीजों को भर्ती किया गया था।