advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : झोलाछाप डॉक्टर चला रहा था चोर गैंग, पुलिस ने किया भंडाफोड़

रायपुर/शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से पुलिस ने एक ऐसा मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ा, जिसका लीडर एक झोलाछाप डॉक्टर निकला। बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश कर पुलिस ने इन चोरों के पास से 27 बाइक बरामद की है। जिसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई। पूरे मामले का मास्टरमाइंड छत्तीसगढ़ के कोटागाव में रहने वाला झोलाछाप डॉक्टर और उसका साला निकला।

दरअसल, पिछले कई दिनों से शहडोल शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात बढ़ गई थी, काफी खोजबीन के बाद सीसीटीवी में एक जगह चोर राजेश सिंह कैद हो गया। पुलिस इसके बारे में पता करते-करते शहडोल जयसिंहनगर के दरैन गांव पहुंची। जहां से उसे पकड़कर पूछताछ की तो पूरी मोटरसाइकिल चोरी का पर्दाफाश हुआ। पुलिस के मुताबिक, पूरे मामले का मास्टरमाइंड छत्तीसगढ़ के कोटागाव में रहने वाला झोलाछाप डॉक्टर है। शहडोल जिले के दरैन गांव में रहने वाला राजेश सिंह गोंड़ बड़े ही शातिराना अंदाज में मोटरसाइकिल चोरी करके अपने गांव ले जा कर झोलाछाप डॉक्टर से संपर्क करता था। डॉक्टर और उसका साला राजेश मौर्य भोले-भाले ग्रामीणों को मोटरसाइकिल बेचते थे। इन सबके फर्जी दस्तावेज बनाने का काम रवि कुशवाहा करता था, जो एक कंप्यूटर ऑपरेटर था।

पूरे मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कोटाडोल गांव से 27 मोटरसाइकिल जब्त की है। जब्त बाईक की कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। इस बाइक चोरी मामले में पुलिस ने सीधी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश सिंह व रवि कुशवाहा, राजेश मौर्य, सहित छत्तीसगढ़ के कोटाडोल के रहने वाले पारस दास को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ अभी जारी है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button