राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के विभिन्न संगठनों से जुड़ी प्रतिष्ठित समाजसेवी महिलाओं ने निर्धन युवती राधिका मंडावी की शादी में 25 हजार रुपए के गिफ्ट्स दिए। युवती बसंतपुर की रहने वाली है। इससे राधिका और उसके परिवार को काफी मदद मिली है। राधिका ने कहा कि वे हमेशा इस उपहार के लिए आभारी रहेंगी। परिवार ने कहा कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं, ऐसे में समाजसेवी महिलाओं की सहायता ने उन्हें संबल दिया है। इस नेक काम में शारदा तिवारी, शोभा चोपड़ा, साधना तिवारी, सुषमा सिंह, निर्मला पसारी, अर्चना दास, रत्ना ओस्तवाल, सोनाली ओस्तवाल, मीनू जैन, अनिता जैन, आशा गुप्ता, किरण अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, नियामत हुद्दा, ममता सोनी, प्रभा ठाकुर, राजुल कोटडिया, सपना चोपड़ा, मीना जैन, साधना खंडेलवाल, विद्या पांडे, उषा मिश्रा, प्रभा जैन, एकता गुप्ता, रजनी अग्रवाल, तुलसी अग्रवाल ने सहयोग प्रदान किया।
0 276 1 minute read