छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल 23 अप्रैल को राजनांदगांव व मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में
राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल राजनांदगांव व मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला के ग्रामों में कल 23 अप्रैल को जनसंपर्क करेंगे। छग प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल प्रातः 10 बजे ककरेल, भेंडीकला, बोरी, डीलापहरी, इंदामरा, उसरीबोड़, मुड़पार, सुरगी, बुचीभरदा, मोखला, जांगलेशर, राजनांदगांव शहर हनुमान जयंती कार्यक्रम व अन्य पश्चात दैहान (छुरिया), आमाटोला, रेंगाकठेरा, कान्हे, पटेल पारा चौकी सांगली, बांधा बाजार, बादराटोला में जनसंपर्क करेंगे।