advertisement
मध्य प्रदेश

प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी से नर्मदापुरम का देश के पर्यटक मतदाताओं को सौ प्रतिशत मतदान का संदेश

  • प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी से नर्मदापुरम का देश के पर्यटक मतदाताओं को सौ प्रतिशत मतदान का संदेश
  • सबसे ऊंची चोटी से लोकतंत्र को ऊंचा रखने नर्मदापुरम कलेक्‍टर की पहल
  • स्‍वीप जागरूकता कार्यक्रम ने पाई नई ऊंचाई धूपगढ़ की चोटी पर
  • सबसे ऊंची चोटी पर कांटे की शैया पर खडे होकर कहा मतदाताओं ने – करेगे हर हाल में मतदान

पचमढ़ी
कांटे की शैया रखी गई मध्‍यप्रदेश की सबसे सबसे ऊंची चोटी पचमढ़ी के धूपगढ़ पर्यटक स्‍थल पर और इस पर बिना जूते पहने खड़े होकर देश भर से आये पर्यटकों ने संकल्‍प लिया कि चाहे मौसम गर्म हो या आये कोई अन्‍य बाधा लेकिन हम करते हैं पूरे मतदान का वादा । समुद्रतल से 4429 फीट (1607 मीटर) की  ऊंचाई पर स्थित मध्‍यप्रदेश राज्‍य के उच्‍चतम बिन्‍दु धूपगढ़ चोटी पर देश भर से आये पर्यटकों के बीच देश में हो रहे लोकसभा चुनावो के लिये नर्मदापुरम कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना की पहल पर स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने मतदान का महत्‍व बताते हुये मतदान करने और अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिये उत्‍साहित किया ।

अपनी छुटिटयों को यादगार बनाने आये पर्यटकों के लिये मतदान जागरूकता का यह कार्यक्रम भी  यादगार बन गया जबकि पर्यटक स्‍वयं एम्‍बेसेडर बनकर देश के सामने शतप्रतिशत मतदान के लिये सोशल मीडिया के माध्‍यम से संदेश प्रसारित करने लगे ।

साडा पचमढ़ी मेजबानी मे आयोजित सारिका द्वारा आयोजित कठपुतली शो के अलावा , ग्रुप डांस  जैसी गतिविधियों में सभी पर्यटकों ने उत्‍साह से भाग लेकर हर एक वोट कीमती का संदेश दिया । कार्यक्रम मे ईवीएम की प्रक्रिया के साथ वीवीपेट मे पर्ची देखने के लिये सचेत रहने की भी जानकारी दी गई । पर्यटको ने शतप्रतिशत मतदान की शपथ ली और हस्‍ताक्षर कर अपने संकल्‍प को प्रदर्शित किया । सारिका ने कहा कि नर्मदापुरम कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना के नवाचारी स्‍वीप जागरूकता कार्यक्रम ने पाई नई ऊंचाई धूपगढ़ की चोटी पर।

कार्यक्रम में नीरज श्रीवास्तव, सीईओ, साडा पचमढ़ी, आर एस शर्मा, सहायक संचालक, उद्यान, आई. जे. खान, एस. एन. दीक्षित, अशोक नागवंशी, अब्दुल रईस, मो. अमजद, एवं साडा स्टाफ उपस्थित रहे

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button