छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : व्यापारी रेलवे स्टेशन में 7 लाख कैश के साथ गिरफ्तार, RPF ने पकड़ा

रायपुर। प्री-इलेक्शन के मददेनजर सोमवार को मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के मार्गदर्शन में मंदिरहसौद टास्क टीम की प्रभारी तरुणा साहू, सहयक उप.निरीक्षक नरेंद्र और प्रधान आरक्षक बी एल यादव द्वारा गाड़ी संख्या 22815 एर्नाकुलम एक्स्प्रेस से आये यात्रियों को प्लेटफॉर्म 1 में जांच के दौरान बाहर जाते हुए एक व्यक्ति को सीढ़ी के पास रोका गया नाम पता पूछने पर महेश पंजवानी पिता भोजमल पंजवानी उम्र 45वर्ष निवासी महाशक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा जिला बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़) बताया उसके पास रखे काले रंग बैग के बारे में पूछने पर बैग में कैश होना बताया और कैश ₹750000 ( सात लाख पचास हज़ार )होना बताया.

उक्त कैश ले जाने के संबंध में कागजात की मांग करने पर मौके पर कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. उक्त जानकारी अविलंब वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुये उक्त व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया गया जहां अविलंब उडन दस्ता विधानसभा रायपुर उत्तर क्षेत्र के उडनदस्ता के कार्यपालक मजिस्ट्रेट दीप्ति तिवारी को जानकारी दी गई. इसके बाद उक्त टीम द्वारा जप्ती की कार्यवाही कर अपने कब्जे में लिया गया.

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button