CG : बारात स्वागत के दौरान डबल मर्डर, दूल्हे पक्ष के 2 लोगों की हत्या
धमतरी. धमतरी में बीते रविवार को बारात में नाचने के दौरान हुए विवाद में चाकूबाजी हो गई। घटना में दो बारातियों को एक आरोपी ने चाकू से गोदकर मार डाला। सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में डर का माहौल है। वहीं, हत्या की वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसे पुलिस अबतक के नहीं पकड़ पाई है। घटना कुरूद थाना क्षेत्र के बिरेझर चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल को तिल्दा नेवरा के ग्राम छतौद में एक ध्रुव परिवार के बेटे की शादी थी। रविवार की शाम ध्रुव परिवार नाचते गाते बारात लेकर धमतरी के बिरेझर ग्राम भैंसबोड पहुंचे थे। दुल्हन पक्ष के लोग भी बारात परघाने के लिए पहुंचे। इस दौरान डीजे में नाचने को लेकर बाराती पक्ष और घराती पक्ष के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। इसी बीच एक युवक ने चाकू निकाल कर तीन बारातियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
चाकूबाजी की घटना के बाद बारातियों में चीख-पुकार मच गई। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया। बारातियों ने गंभीर हालत में घायल तीन युवकों को कुरूद के अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान राकेश ध्रुव और रवि ध्रुव की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।