भूपेश के करीबी कहे जाने वाले नवाज खान की तलाश कर रही है पुलिस
राजनांदगांव – पूर्व सीएम एवं राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के खासमखास करीबी नेता नवाज खान को आज डोंगरगढ़ पुलिस ने नोटिस देकर एक मामले में पूछताछ के लिए बुलवाया है। नवाज खान को पुलिस नोटिस दिए जाने के समाचार की खबर शहर में फैली तो राजनांदगांव की राजनीति में खलबली मच गई है क्योंकि नवाज खान विगत् 5 सालों से अघोषित सीएम के प्रतिरुप माने जाते थे।
पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष और भुपेश बघेल के सर्वाधिक करीबी नवाज खान कौ आज एक मामले में पूछताछ व बयान लेने हेतु नोटिस जारी किया गया है।
डोंगरगढ़ पुलिस विगत दिनों छिपा सोसायटी के प्रबन्धक द्वारा आत्महत्या किए जाने की जांच कर रही है। आत्महत्या का कारण धान का उठाव और लगभग 28 लाख रुपए की आर्थिक गड़बड़ी भी थी।
इसी मामले को लेकर डोंगरगढ़ पुलिस ने तत्कालीन सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को नोटिस जारी किया था जिस पर नवाज़ खान ने कहा कि सुबह 11 बजे आ रहा हु लेकिन आज सुबह 10 बजे के बाद से नवाज का मोबाइल बन्द बताया जा रहा है।