advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : रायपुर में खेल रहे थे करोड़ों का ऑनलाइन IPL सट्टा, दुर्ग क्राइम की टीम ने मारी रेड़

रायपुर। दुर्ग एएसपी ऋचा मिश्रा ने रायपुर के फॉर्म हाउस से एक IPL सट्टा का पैनल चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीष को जब एएसपी ने पकड़ा तो उसने पूछताछ में बताया कि आज उसका जन्मदिन है, जिसकी उसने पार्टी दे रखी है। पुलिस ने तलाशी ली तो पंजाब किंग्स और रॉयल राजस्थान के मैच का मोबाइल पर दांव लेता और आयरन बुक का पैनल संचालित करता दिखा। जानकारी के मुताबिक, ACCU की एएसपी ऋचा मिश्रा के पास पदमनाभपुर क्षेत्र में IPL पर सट्टा चलने की सूचना मिली। इस पर क्राइम टीम ने एक चिरंजीवी भाटी नाम के संदेही को पदमनाभपुर क्षेत्र से पकड़ा।

आरोपी भाटी को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने दूसरे युवक मृत्युंजय चंद्राकर के पास से सट्टा खेलवाने की बात कही। टीम ने पतासाजी कर मृत्युंजय को पकड़ा। उससे जब पूछताछ की गई तो रायपुर के मनीष लेगवानी का नाम सामने आया। जिसपर बुक का पैनल चलाने की बात सामने आई। क्राइम टीम ने रायपुर अवंती बिहार निवासी मनीष लेगवानी के बारे में पतासाजी की गई तो तकनीकी माध्यम से पता चला कि वो रायपुर के फुंडहर इलाके में हैं। एएसपी ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में क्राइम टीम रायपुर के फुंडहर स्थित एक फॉर्म हाउस पहुंची, जहां पार्टी चल रही थी।

टीम ने पार्टी में रेड की और भागने का प्रयास कर रहे आरोपी मनीष लेगवानी को गिरफ्तार किया। आरोपी मनीष लेगवानी को क्राइम टीम दुर्ग लेकर आई, जिसके बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए पदमनाभपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया। पदमनाभपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले आरोपी पैनल संचालक मनीष लेगवानी, मृत्युंजय चंद्राकर, चिरंजीवी भाटी के खिलाफ ऑनलाइन सट्टा की धारा के तहत कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी महादेव बुक की तर्ज पर लोकल स्तर में नए बुक का पैनल संचालित कर रहे थे। इसमें कड़ी दर कड़ी जुड़कर तीनों आरोपी IPL के दौरान सट्टे का काम कर रहे थे। जिसपर पुलिस ने रेड कार्रवाई की है। फिलहाल आरोपियों को क्राइम टीम ने गिरफ्तार कर पदमनाभपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button