CG : अवैध शराब बेचने वाली महिला गिरफ्तार, 32 पौवा देशी मसाला जब्त
दुर्ग: पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 32 पौवा देशी मसाला शराब जब्त किया है। अवैध शराब को लेकर महिला से पूछताछ की जा रही है। उसके पास इतनी मात्रा में शराब आई कहां से और उसके गैंग में कौन शामिल है। दरअसल, वैशाली नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि IHSDP आवास रोड और कचरा भट्ठी रोड के मोड़ पर एक महिला शराब बेचने का काम करती है। अपनी एक्टिवा से आती है, उसमें शराब रखे रहती है और ग्राहकों को देती है।
पुलिस को देखकर भाग रही थी महिला सूचना पर वैशाली नगर टीआई ममता अली शर्मा ने टीम गठित कर मौके पर भेजा। टीम ने जाकर महिला की घेराबंदी की। काले रंग की एक्टिवा पर मिली। पुलिस की गाड़ी को देखकर महिला भागने की कोशिश, लेकिन भाग नहीं पाई। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। 32 पौवा देशी मसाला जब्त पूछने पर उसने अपना नाम एस निर्मला (30वर्ष) निवासी आम्रपाली के पीछे जामुल बताया। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से प्लास्टिक झोले में 32 पौवा देशी मसाला जब्त किया। पुलिस अब ये पता लगाने में लगी है कि जब शराब भट्ठी में एक आदमी को सिर्फ एक बोतल दारू देने का नियम है तो फिर महिला शराब तस्कर के पास इतनी मात्रा में शराब आई कहां से। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसके इस रैकेट में और कौन कौन शामिल है।