छत्तीसगढ़धमतरी जिला
CG : सड़क हादसों को लेकर आंकड़े जारी, तीन महीने में 55 मौतें
धमतरी। जिले की सड़के आए दिन खून से लाल हो रही है। सड़क हादासों में लगातार लोगों की जान भी जा रही है। वहीं हादसों पर रोक लगाने पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कारगर कदम नही उठाए जा रहे है। इससे सड़क हादासों में बढोतरी हो रही है। अगर आंकड़ों की बात करें तो जनवरी 2024 से लेकर अब तक जिले में करीब 120 सड़क दुर्घटना हुई है। इसमें 100 से ज्यादा व्यक्ति घायल हुए है और 55 लोगों की जान चली गई। ऐसे में जिले में बढ़ते हादसों के अब पुलिस दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों की पहचान कर हादसो पर रोक लगाने जरूरी कदम उठाने की तैयारी कर रही है।