CG : स्कूली बच्चे की नहर में डूबने से मौत, परिजन सदमें में
धमतरी। जिले के रुद्री के मुख्य नहर में नहाने गए 4 बच्चों में से एक बच्चा तेज बहाव में बह गया था. जिसके शव को 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम बरामद कर लिया है. बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को कक्षा 9वीं के चार छात्र परीक्षा खत्म होने के बाद मुख्य नहर की ओर गए हुए थे. वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट के आगे हनुमान मंदिर के पास नहाने के लिए पहुंचे. उसमें से 2 दोस्त पानी में नहाने उतरे इसी दौरान दोनों तेज बहाव में डूबने लगे. वहीं राहगीर ने एक बच्चे को बचा लिया और दूसरा बच्चा बह गया, जिसका नाम यश मालू 12 वर्ष पिता मदन मालू मराठा पारा निवासी है।
घटना की सूचना मिलते ही रुद्री थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी विंकेश्वरि पिंदे, होमगार्ड कमांडेंट अपने गोताखोरों के साथ पहुंची. जानकारी मिलने पर कलेक्टर नम्रता गांधी और एसडीएम विभोर अग्रवाल भी पहुंचे. इस बीच नहर में पानी के बहाव को भी कम कराया गया था. लेकिन शाम तक तलाश लिए जाने के बाद भी बच्चा नहीं मिला. वहीं आज यानी शनिवार की सुबह होमगार्ड कमांडेंट शोभा ठाकुर अपनी टीम साथ घटनास्थल पहुंची और फिर से तलाशी अभियान शुरू कराया गया. जहां लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया. जिसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बच्चे की मौत से परिजनों में मातम छा गया है।