CG : डबल के चक्कर में गंवाया 4 लाख रुपए, युवक पहुंचा थाने
दुर्ग। जिले के भिलाई नगर थाने में एक युवक से 4 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने युवक को रुपए दोगुना करने का लालच दिया। युवक ने आरोपी के झांसे में आकर 4 लाख रुपए का निवेश कर दिया। इसके बाद उसे समझ में आया कि वो ठगी का शिकार हो गया है। भिलाई नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिलाई नगर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि सेक्टर- 10 सड़क नंबर 30 क्वार्टर नंबर 1बी निवासी जी वेणुगोपाल (55) ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया है कि वो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। एक दिन उसके मोबाइल फोन पर दो अलग-अलग नंबरों से मैसेज और कॉल आया। उसमें उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग कर दोगुना मुनाफा कमाने का लालच दिया गया था।
युवक ऑनलाइन ठगों के झांसे में आ गया। उसने 26 फरवरी से 6 मार्च 2024 के बीच 16 अलग-अलग किस्तों में 3 लाख 90 हजार रुपए का निवेश कर दिया। वहां से उसे लाभ के नाम पर केवल 10108.37 रुपए निकालने दिया गया। इसके बाद जिस खाते में उसने रुपए निवेश किए थे, उसे ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद जब उसे ठगों की तरफ से रिस्पॉन्स आना बंद हो गया, तो उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद वो भिलाई नगर थाने पहुंचा और ठगी का मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।