CG : 23 बच्चे भिलाई लाइवलीहुड में ट्रेनिंग के लिए रवाना
लोरमी। वन और जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के मंशाअनुरूप अचानकमार टाइगर रिजर्व लोरमी के अंदुरूनी गांवों के बच्चों को बेहतर स्वरोजगार के प्रशिक्षण के लिए भिलाई ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है. पिछले साल भी तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर एस जगदीशन और तत्कालीन उपसंचालक नायर विष्णुराज नरेंद्रन के नेतृत्व में एटीआर अंतर्गत आने वाले गांवों के 23 आदिवासी बच्चों को लाइवलीहुड ट्रेनिंग के लिए भिलाई भेजा गया था, जिसमें शत प्रतिशत बच्चे आज विभिन्न संस्थानों में चयनित होकर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं.
इसी परंपरा और उसकी सफलता को देखते हुए 21 बच्चों को भिलाई लाइवलीहुड ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है. एटीआर प्रबंधन लोरमी और आईसीआईसीआई लाईवलीहुड फाउंडेशन भिलाई के संयुक्त प्रयासों से सफलता पूर्वक तीसरी बार बच्चों को त्रैमासिक प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. भिलाई स्थित लाइवलीहुड प्रशिक्षण संस्थान में 5 महत्पूर्ण पाठ्यक्रमों में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें उनको पाठ्यक्रम से संबंधित यूनिफॉर्म और टूल किट्स दिया जाता है. जो पूर्णतः निःशुल्क होता है.