CG : बेहोश होते तक डंडे से पीटा, युवक पर कहर बरपा रहे बदमाश का वीडियो वायरल
दुर्ग। जिले के भिलाई छावनी थाना क्षेत्र का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हत्या का एक आरोपी एक युवक को बीच चौक में डंडे से बेरहमी से पीट रहा है। उसने तब तक मारा जब तक की युवक बेहोश नहीं हो गया। इस घटना को दो दिन बीत जाने के बाद भी छावनी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक तरफ दुर्ग जिले के एसपी फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की पुलिस अपराध रोकने को लेकर गंभीर नहीं है। मामला छावनी थाना अंतर्गत कैंप 1 सुभाष चौक का है। यहां दो दिन पहले 29 मार्च की देर शाम कुमार नाम का व्यक्ति डंडा लेकर कपनू नाम के युवक को बेरहमी से पीट रहा है।
कुमार उसे सड़क पर गिराकर इतनी बेरहमी से पीट रहा है कि उसकी चीखें सुनकर पूरा मोहल्ला खिड़की से देखने लगा। कई लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, लेकिन इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाया कि युवक को कुमार से बचा सके। किसी व्यक्ति ने मारपीट के इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुमार नाम का आदतन अपराधी कपनू नाम के युवक को डंडे से मार रहा है। उसकी बेरहमी से पिटाई से कपनू वहीं बेहोश हो गया।