रायपुर-जगदलपुर रुट पर इंडिगो की हवाई सेवा आज से
रायपुर। लंबे इंतजार के बाद रायपुर से जगदलपुर के लिए नई उड़ान शुरू की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से आज 31 मार्च से रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट शुरू की जा रही है। इसका शुरुआती किराया 2299 रुपए होगा। इसके बाद सीटों की उपलब्धता के अनुसार किराया तय होगा।
एयरलाइंस की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार यह फ्लाइट जगदलपुर से दोपहर 12.50 बजे उड़कर 1.50 को रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद यही फ्लाइट रायपुर से दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरने के बाद 3.10 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। इस विमान में एक साथ 72 यात्री सवार हो सकेंगे। अभी यह सेवा हफ्ते में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को मिलेगी।
एयरलाइंस के अनुसार रायपुर से जगदलपुर के लिए हफ्ते में चार दिन लेकिन जगदलपुर से हैदराबाद के लिए हफ्ते में सातों दिन विमान का संचालन किया जाएगा। बस्तर संभाग के लोगों को हैदराबाद जाने के लिए अब रायपुर आने की जरूरत नहीं होगी। वे जगदलपुर से ही हफ्ते में सातों दिन हैदराबाद के लिए उड़ान भर सकेंगे।