राजनांदगांव: कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी हैं – छन्नी चन्दू साहू
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा खुज्जी के भोलापुर में ब्लॉक कांग्रेश कमेटी द्वारा सेक्टर बैठक रखी गई जिसमें विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीमति छन्नी चन्दू साहू जी उपस्थित होकर सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत कर पूरे क्षेत्र में कांग्रेश का विस्तार करने में आप सभी अनगिनत कार्यकर्ताओं ने त्याग व परिश्रम किया जिसका परिणाम है कि आज दो दशक से विधानसभा में कांग्रेश के विधायक हैं। साहू जी ने आगे कहा कि कार्यकर्ता के रूप में हमें अपनी भूमिका की जानकारी होनी चाहिए। हमारा काम नए लोंगो को पार्टी से जोड़ना है, हमारा लक्ष्य समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए काम करना हैं
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी होती है, कार्यकर्ताओं को आवाह्न किया की वे पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपनी सक्रिय भागेदारी सुनिश्चित करते हुए समाज के सभी वर्गो के लोगों को कांग्रेश से जोड़ने का काम करें। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को पार्टी की रीति-नीति व सिद्धान्तों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि राष्ट्रवाद के विचारों के साथ हम आगे बढें हैं। हमारे पूर्वजों ने कैसे जान देकर इस देश की सेवा की तत्कालीन हमारी कांग्रेश सरकार ने अनगिनत स्थायी जीवकोपार्जन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जैसे, देश मे अनेको बड़े बड़े बांध, हॉस्पिटल, उच्च शिक्षा हेतु स्कूल, कालेज आदि हम सभी के सामने है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की वे केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की साय सरकार की वादा खिलाफी लोभ लुभावने वादे कर प्रदेश की जनता को कैसे ठगने का काम किया,साथ ही धर्म और जाति के नाम पर गुमराह कर एक दूसरे को बाटने की कोशिश की जा रही है इस पर भी जन मानस को अवगत कराएं। साहू नेआगे कहा कि बीते पांच सालों में राजनांदगांव सांसद ने क्षेत्र में ऐसा कोई भी जनहित ,निर्माण विकास से सम्बंधित एक भी ऐसे कार्य नही किया जिसको लेकर वो जनता के बीच जा सके,पूरे पांच साल वे जनता से दूर रहें,हमे ऐसे व्यक्ति को सांसद चुनना है जो हमारे सुख दुख में उपस्थित रहें व निर्माण विकास के कार्यो को तेजी से करा सकें,हमारे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी ने सभी को विकास के पथ पर लाया है, चाहे किसान हो युवा हो या महिला हो कर्मचारी हो,हर वर्ग के बारे में योजनाएं लाई तथा इसके विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहें,हमे ऐसे ही व्यक्ति को हमारे क्षेत्र का सांसद चुनना है और भूपेश बघेल जी को सांसद बनाने के साथ कांग्रेस बहुमत की सरकार बनानी है,इसके लिए आवश्यक है कि हर बूथ का एक एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल बनकर कार्य करें।