Rajnandgaon :पुलिस द्वारा लूट के आरोपी को 2 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार
आरोपीगण से लूट की गई रकम 5000 रूपये एंव प्रार्थी को बिठाकर लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त पल्सर मो०सा० CG 22 W 9540 को जप्ती किया गया
आरोपी.– 01 बबलू ऊर्फ शंकर साहू पिता मंगलू साडू उम्र 31 वर्ष निवसी अटल विहार पेण्ड्री मकान नं० 85 ब्लाक नं0 06 केन्द्रीय विद्यालय के पीछे राजनांदगांव प्रकरण से फरार अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
दिनांक 29/03/2024 को प्रार्थी तुलसी राम पिता स्व० राम किशुन निवासी मोद्वारा बस्ती राजनांदागंव का आज दिनांक 29/03/2024 को सुबह 09/30 बजे अपने घर से TVS मोटर सायकल क्रमांक CG 08 AL 2356 से छड एवं सीमेंट लेने के लिए नंदई चौक के पास सोनकर ट्रेडर्स के सामने सडक के बाये साईड में लगभग 09/45 बजे वडा था तभी पिछे तरफ से एक प्लसर मोटर सायकल में दो व्यक्ति सवार हुए आये और प्लसर मोटर सायकल को ठोकर मार दिया है कहकर प्रार्थी को मेरे गाडी को ठोकर मार दिया है चलो तुम मेरे गाडी को बनवा दो कहकर पैसो की मांग करने लगे तथा प्रार्थी के जेब में रखे 5000 रूपये एंव गले में पहने सोने के लाकेट पुरानी किमती 20000 रूपये को लूटकर आरोपीगण द्वारा अपने पल्सर मो०सा० मे प्रार्थी को बैठाकर नंदई से गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड होते हुए राज इम्पिरियल होटल के पास से वापस नंदई गौक लाकर प्रार्थी को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किये हैं कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 152/2021 धारा 294,323,506 392,34 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया जिले के कप्तान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग द्वारा संज्ञान लेते हुए आरोपीयो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया जिस पर अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरी० सत्यनारायण देवागन एंव सायबर सेल राजनांदगांव टीम द्वारा आरोपीगणो की पतासाजी हेतु घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदेही बबलू ऊर्फ शंकर साहू पिता मंगलू साहू उम्र 31 वर्ष निवसी अटल विहार पेण्ड्री मकान नं0 85 ब्लाक नं0 06 केन्द्रीय विद्यालय के पीछे राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जिसके द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर प्रार्थी को अपनी पल्सर मो० सा० में डरा धमकाकर अपने साथ बिठाकर शहर में घुमाते हुए जान से मारने की धमकी देते मारपीट कर प्रार्थी से 5000 नंगदी रकम एंव सोने का लाकेट को लूटकर घटना को अंजाम दिया तथा आरोपी बबलू ऊर्फ शंकर साहू के कब्जे से लूट की गई स्कम 5000 रूपये एंव घटना में प्रयुक्त मो०सा० पल्सर मो०सा० CG 22 W 9540 को जप्त कर आरोपी को गिरख कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एंव अन्य आरोपी की सरगर्मी से पता तलाश जारी है.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवागन एंव सायबर सेल राजनांदगांव की टीम व सउनि गोवर्धन देशमुख बी-१ पेट्रोलिंग पार्टी प्र०आर० दीपक जायसवाल आरक्षक कमल यादव, अतहर अली, प्रवीण मेश्राम, आदित्य सोलंकी, राजेश बंदेश्वर, भगत सिंह, कीर्तन अहीर की भूमिका सरहानीय रही