CG : महानदी किनारे बना रहे थे महुआ शराब, थाना प्रभारी ने मारी रेड
रायपुर/आरंग। शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ आरंग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त किया है. इसकी कीमत 2 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है. वहीं अवैध शराब बनाने वाले चार व्यक्ति पुलिस को देखकर घटनास्थल से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. मामला आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम चिखली का है. आरंग थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिलने पर ग्राम चिखली में महानदी के किनारे स्थित हीरानार नाला में पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान पुलिस को आते देख अवैध महुआ शराब बना रहे चार व्यक्ति मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में कच्चा महुआ, महुआ पास, अवैध शराब बनाने वाली सामग्री और 1356 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. जब्त किए गए अवैध शराब की कीमत लगभग 2,17,800 रुपये बताई जा रही है. आरंग पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गई है.