CG : तीन दिवसीय राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन
भिलाई छत्तीसगढ प्रेमनिरंजन योगासन खेल संघ एवं योग लंगर समिति भिलाई द्वारा परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती के स्मृतिमें चतुर्थ सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालक व बालिका राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2023 -2024 का आयोजन 28 मार्च को प्रात: 11 बजे बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6 में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का समापन आगामी 30 मार्च को किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार पंडा अधिशासी निदेशक वित्त भिलाई इस्पात संयंत्र होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधे गोविन्द बाजपेयी समाजसेवी करेंगे। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. विपिन अरोरा, संजीव शुक्ला डायरेक्टर रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज, हर्ष मंत्री अध्यक्ष माहेश्वरी सभा भिलाई, समाज प्रकाश परिहार एवं अरूण पंडा वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ विषेष रूप से शामिल होंगे।