राजनांदगांव: महिला कोरोनावायरस जांच कराने पहुंची, मेडिकल टीम ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
राजनांदगांव . गांधी जयंती के दिन शहर के गांधी सभागृह में एक महिला ने पुत्र को जन्म दिया। दरअसल महिला यहां कोरोनावायरस जांच कराने पहुंची थी। इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा हुआ और एंबुलेंस में मौजूद मेडिकल टीम ने उसकी नॉर्मल डिलीवरी करवाई।
राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ क्षेत्र के ग्राम मुटेरा नवागांव निवासी एक महिला 9 माह के गर्भ से थी, इस दौरान वह राजनंदगांव में डिलीवरी कराने पहुंची, डिलीवरी पूर्व नियम के अनुसार महिला का शहर के स्थानीय गांधी सभागृह में कोरोना टेस्ट किया गया, जहां महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई। इसी बीच गांधी सभागृह में महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। वहीं मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने महिला का नार्मल डिलीवरी कराया। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चैधरी ने कहां की गांधी सभागृह में मौजूद मेडिकल टीम ने महिला का नार्मल डिलीवरी करवाया है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद महिला को शहर के कोविड-19 अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे एहतिहातन रायपुर के एम्स में ईलाज हेतु रेफर किया गया है। गांधी जयंती के दिन गांधी सभागृह में हुए अपने पुत्र को पाकर परिजन भी काफी हर्षित हुए।