सेट पर सबकी ड्रग्स जांच होनी चाहिए :अर्शी खान
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अब बॉलिवुड में ड्रग्स को लेकर जांच कर रहा है। इस संबंध में हाल ही एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत को समन भेजा था। लेकिन एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट और ऐक्ट्रेस अर्शी खान इस बात से गुस्से में हैं कि एनसीबी ने आखिर कंगना रनौत को क्यों समन नहीं भेजा जबकि वह तो खुलेआम स्वीकार कर चुकी हैं कि वह ड्रग ऐडिक्ट रही हैं।
अर्शी खान ने कहा, कंगना रनौत ने खुलेआम स्वीकार किया है कि वह ड्रग ऐडिक्ट रही हैं और उन्हें बॉलिवुड एक टॉप मेंबर ने ड्रग दिया था। तो फिर उन्हें अभी तक क्यों समन नहीं भेजा गया? क्यों नहीं उनसे पूछा गया कि वह कौन सा ड्रग लेती थीं? कितना लेती थीं और कौन उन्हें ड्रग्स दिलवाता था?
अर्शी खान ने आगे कहा, दीपिका पादुकोण के चैट भी 2017 के हैं। अगर दीपिका भी यही कह दें कि वह पहले ड्रग ऐडिक्ट थीं पर अब नहीं हैं, तब क्या होगा?आखिर कनेक्शन क्या है? क्यों देश इन दो ऐक्ट्रेसेस को अलग तरह से ट्रीट कर रहा है? क्या हम ड्रग्स के पीछे हैं या ऐक्ट्रेसेस के? सच तो यह है कि अगर एक अपराधी 10 अन्य को बेनकाब करता है, तब भी वे एक अपराध के लिए दोषी हैं।
इश्क में मरजावां और मेरी हानिकारक बीवी और सावित्री देवी कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहीं अर्शी ने आगे कहा कि ड्रग्स सिर्फ बॉलिवुड ही नहीं बल्कि देश में कई जगहों पर आसानी से उपलब्ध हैं। आसानी से उन तक पहुंच है। कई सारी पान की दुकानें रोलिंग पेपर बेचती हैं क्यों? प्रीमियम सीबीडी ऑइल ऑनलाइन स्टोर्स पर आसानी से उपलब्ध है। इसलिए सिर्फ बॉलिवुड ऐक्टर्स ही नहीं, कानून और मीडिया को हर उस शख्स से पूछताछ करनी चाहिए जो ड्रग्स की खरीद से लेकर बिक्री और सेवन में शामिल रहा है।
अर्शी खान ने कहा कि जिस तरह किसी भी मैच से पहले खिलाडिय़ों की जांच के लिए कड़े ड्रग टेस्ट किए जाते हैं उसी तरह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी किसी भी फिल्म के शूट से पहले इस तरह के टेस्ट करने चाहिए। मुख्य स्टार कास्ट से लेकर प्रॉडक्शन यूनिट और स्पॉटबॉय तक हर किसी की जांच की जानी चाहिए। हेयर फॉलिकल्स टेस्ट करके पता लगाया जा सकता है कि आपने पिठले 6-9 महीनों में ड्रग्स लिए हैं या नहीं। शब्दों को सेंसर करने के लिए हमारे पास सेंसर बोर्ड तो है, एक ड्रग्स कमिटी भी होनी चाहिए ताकि स्टार्स भी क्लीन रहें और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर सक्सेसफुल बना सकें।