छत्तीसगढ़धमतरी जिला
CG : पोस्ट ऑफिस वार्ड से स्थायी वारंटी गिरफ्तार
धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को वारंट एवं स्थायी वारंट तामील करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य थाना नगरी के एक वारंटी को सायबर टीम एवं थाना नगरी पुलिस द्वारा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नगरी द्वारा जारी किये गये।
स्थायी वारंट के पालन मे लुक छिप रहे वारंटी गोपाल पिता राम ध्रुव उम्र 20 वर्ष साकिन पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी को 21.03.2024 को पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी से गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही मे सायबर प्रभारी एवं प्रआर.ईशु साहू,आर.गोपाल चंद्राकर किशोर देशमुख मनोज साहू दीपक साहू एवं नगरी पुलिस की विशेष भूमिका रही।