CG : अभिनेता सानंद वर्मा ने की सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात
रायपुर। अभिनेता सानंद वर्मा ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। सीएम साय ने अपने ट्वीट में बताया कि आज निवास कार्यालय में ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम अभिनेता श्री सानंद वर्मा जी से आत्मीय मुलाकात हुई। इस दौरान छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वनभैंसा की सुंदर कलाकृति भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें बस्तर, सरगुजा और जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता के बारे में परिचित कराते हुए आदिवासियों की संस्कृति, खान-पान व रहन-सहन के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
ट्वीट – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं। यह हर्ष का विषय है कि इस बार CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम UPSC की तर्ज़ पर जारी किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुख्य परीक्षा के लिए मैं उन्हें अपनी अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान करता हूँ।
एक और ट्वीट – स्थानीय व मातृभाषा में पढ़ाई के लिये हमारी सरकार लक्ष्य केंद्रित कर रही है। NCERT की तर्ज़ पर अब SCERT भी छत्तीसगढ़ की स्थानीय व मातृभाषा छत्तीसगढ़ी, गोंडी, हल्बी, सरगुजिहा, सादरी, कुडुख, खड़िया आदि भाषाओं पर पुस्तकें तैयार करने में जुट गई है। बच्चों के समुचित व सरल शिक्षा के लिए हमारी सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है। शीघ्र ही समाज की मांग पर स्थानीय व मातृभाषा में पढ़ाई शुरू करने की हमारी योजना है।