Rajnandgaon: लोकसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस में गफलत, जो जीवित नहीं उन्हें बनाया बूथ अध्यक्ष
0 मामला खुज्जी विधानसभा का
छुरिया- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस में बड़ी गफलत सामने आयी है। कांग्रेस में जो जीवित नहीं, उन्हें बूथ अध्यक्ष बना दिया गया है । इसे पार्टी संगठन में बड़ी गड़बड़ी के रूप में देखा जा रहा है ।
ज्ञात हो कि आगामी एक माह बाद लोकसभा चुनाव है, आचार संहिता लागू हो गई है । राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना उम्मीदवार बनाते हुए चुनाव मैदान में उतारा है । कांग्रेस के लिए लोकसभा राजनांदगांव की यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। एक ओर जहां कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने चुनावी दौरा शुरू कर दिया है, वहीं खुज्जी विधानसभा में संगठन की लचर व्यवस्था सामने आयी है । जहां कांग्रेस के कर्ताकर्ताओं ने उन लोगों को भी बूथ अध्यक्ष बना दिया है जिनकी पूर्व में मौत हो चुकी है।
0 सोशल मीडिया में जारी हुई सूची
जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राम साहू ने बूथ अध्यक्षों के लिए एक सूची जारी की है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है । सूची में रोहित कंवर, डेरहा साहू, महाजन ठाकुर, ऐसे तीन लोगों को बूथ अध्यक्ष बनाया गया है जिनकी मौत हो चुकी है ।
कथन
सोशल मीडिया में जो सूची जारी हुई है इससे ब्लाक कांग्रेस कमेटी का कोई लेना देना नहीं है ।
रितेश जैन, अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी, छुरिया