छत्तीसगढ़रायपुर जिला
CG : रायपुर सीसी रोड निर्माण में भारी भ्रष्टाचार
रायपुर डिप्टी सीएम अरूण साव, कलेक्टर, निगम आयुक्त के बार बार की चेतावनी के बाद भी निर्माण कार्य की क्वालिटी को लेकर निगम का अमला ही ढिलाई बरत रहा है।निगम के जोन-3 के कालीमाता वार्ड 11 अंतर्गत तिवारी नाले के समीप सी.सी. रोड निर्माण कार्य करा रहा है। इसमें क्वालिटी को लेकर बड़ा खेल किए जाने की खबर वायरल है।
पूर्व में मलबे के ऊपर ही सीमेंट के ऊपर सडक़ बना दी गई थी। वही कार्य दुबारा किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि स्क्रैप निकाल कर सबलिंग करने के बजाए, पुराने मलबे पर ही ढलाई करने की तैयारी है।