राजनांदगांव : होली त्योहार पर अलर्ट मोड में पुलिस प्रशासन, एसपी ने किया सुरक्षा ब्रीफ
राजनांदगांव जिले में लोकसभा आम निर्वाचन स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। रविवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी मोहित गर्ग ने फ्लैग मार्च निकाला। वहीं फ्लैग मार्च से पहले कलेक्ट्रेट में पुलिस जवानों को 26 अप्रैल को होने वाले मतदान और होली त्योहार की सुरक्षा को लेकर ब्रीफ किया। कलेक्टर और एसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में फ्री फेयर इलेक्शन कराना है। किसी प्रकार के दबाव, कोई प्रलोभन कोई भी तरह की शंका किसी के मन में न रहे। जितने भी वोटर्स हैं वो बिना किसी संकोच और बिना किसी डर के अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। कलेक्टर ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चेक पोस्ट, एरिया डोमिनेशन, डीमाइनिंग तथा अलग-अलग एरिया में ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। इसी के साथ होली और रमजान पर्व को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, ताकि होली और रमजान शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।