CG : रायपुर में 42 जगहों पर लोग करते है हनुमान चालीसा का पाठ
रायपुर अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया शनिवार को दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंचे। वो दुर्ग और भिलाई में विभिन्न जगहों में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के शौर्य का प्रतीक 500 सालों की तपस्या के बाद राम मंदिर बन गया है। अब समृद्ध हिंदू, सुरक्षित हिंदू और सम्मानयुक्त हिंदू की मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत लक्ष्य पूरा करने के लिए हर मंगलवार और शनिवार को गांव और शहर की गलियों में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया है। अब तक रायपुर में 42 जगह पर हनुमान चालीसा और दुर्ग में भी कई जगह कार्यक्रम चल रहा है। हनुमान चालीसा केंद्र हिंदुओं की सुरक्षा, समृद्धि, सम्मान का केंद्र है। हमने पूरे देश में इसे शुरू किया है। वहीं, धारा 370 पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत देश में धारा 370 हटी है। ये नागरिकता संशोधन कानून जिसको CAA कहते हैं। जिस कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदुओं को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। ऐसे अच्छे काम भी देश में हो रहे हैं।