छत्तीसगढ़रायपुर जिला
CG : महिला इंस्पेक्टर ने दी पंडवानी की प्रस्तुति
रायपुर RPF रायपुर पोस्ट प्रभारी तरुणा साहू ने अयोध्या में आयोजित महोत्सव में पंडवानी के कापालिक शैली की प्रस्तुति दी. जिसमें तरुणा ने में पाशुपत अस्त्र तपस्या के लिए शंकर अर्जुन संवाद और द्रोपदी चीर हरण का जीवंत प्रस्तुति दिया. दर्शकों ने दोनों प्रसंग का आनंद लिया. बता दें कि तरुणा पद्म विभूषण डॉक्टर तीजन बाई की शिष्या हैं. RPF निरीक्षक मंदिर हसौद पोस्ट प्रभारी तरुणा साहू का पंडवानी का आयोजन UP के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित था. जो कि रामलला मंदिर प्रांगण में शनिवार रात 1 बजे संपन्न हुआ. तरुणा साहू रायपुर के बसंत विहार कॉलोनी की रहने वाली हैं.