प्रदेश

गरीबों को दो माह का एकमुश्त चावल: भोजन की चिंता हुई दूर : जिनके पास राशनकार्ड नहीें उन्हें भी मिलेगा एक माह का चावल

लॉकडाउन में राशन मिलने से लोगों का बढ़ा मनोबल, अब कोरोना महामारी से करेंगे डट कर मुकाबला

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश का त्वरित क्रियान्वयन करते हुए प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से गरीब परिवारों को दो माह अपैल और मई का चावल एकमुश्त निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। साथ एपीएल सामान्य परिवारों को 10 रूपए प्रतिकिलो की दर से प्रति राशन कार्ड 35 किलों दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्य के ऐसे जरूरतमंद परिवरों को जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, उन्हें भी एक माह का चावल देने के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन की अवधि में लोंगों को राशन सहित जरूरी चीजें मिलने से उन्हें संतोष मिला है और कोरोना महामारी से लड़ने उनका मनोबल भी बढ़ा है।
      प्रदेश के मुंगेली जिले के एक लाख 90 हजार 470 राशन कार्डधारी परिवारों  को दो माह का निःशुल्क राशन मिलने से उनके चेहरों में खुशी की मुस्कान देखी गई। जिला मुख्यालय मुुंगेली के कोमल देवांगन, विकास खण्ड लोरमी के श्री देवल प्रसाद काठले, श्री राकेश कुमार, श्री हरिदेव प्रसाद जैसे गरीबी रेखा श्रेणी के अनेक राशन कार्ड धारको ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान यदि उन्हे एक मुश्त दो माह का राशन नहीं मिलता तो उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ जाती । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उनके जैसे गरीब परिवारो को एक मुश्त दो माह का राशन निःशुल्क प्रदान कर उनके परिवारो को भोजन की चिंता से मुक्त कर दिया है। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
       राज्य के जांजगीर-चांपा जिले के 682 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से चार लाख 70 हजार 976 गरीब परिवारों को दो लाख 53 लाख 569 क्विंटल चावल और 8 हजार 198 क्विंटल नमक का निःशुल्क वितरण कर गरीबों को पेट की चिंता से मुक्ति दिलाई गई। इसके अलावा पात्रता अनुसार निर्धारित दर पर शक्कर भी प्रदान किया जा रहा है। अम्बिकापुर जिले में अब तक 2 लाख 17 हजार 168 परिवारों को दो माह का निःशुल्क राशन वितरण किया गया है। इसमें अंत्योदय कार्डधारी 63069, निराश्रित कार्डधारी 936, अन्नपूर्णा कार्डधारी 486, प्रथमिमता कार्डधारी एक लाख 52 हजार 571 तथा निःशक्तजन कार्डधारी 106 हितग्राही शामिल हैं। नारायणपुर जिले के 29 हजार 342 गरीब राशनकार्डधारी परिवारों को दो माह का राशन का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
बालोद जिले के एक लाख, 58 हजार, 868 गरीबी रेखा श्रेणी के राशन कार्डधारी परिवारों में से अब तक एक लाख, 55 हजार, 653 परिवारों को दो माह का चावल निःशुल्क वितरण कर लिया गया है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 मार्च 2020 से शुरू हुए चावल वितरण से आज 16 अप्रैल 2020 तक 01 लाख 55 हजार 653 गरीबी रेखा श्रेणी के राशन कार्डधारियों को निःशुल्क चावल वितरण किया गया है। जिसमें विकासखण्ड बालोद में 19 हजार 570 परिवार, विकासखण्ड गुरूर में 24 हजार 889 परिवार, विकासखण्ड डौण्डी में 18 हजार 587 परिवार, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा में 35 हजार 28 परिवार एवं विकासखण्ड गुण्डरदेही में 37 हजार 68 गरीबी रेखा श्रेणी के राशन कार्डधारी परिवार शामिल है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में नगर पालिका परिषद बालोद में 4 हजार 595 परिवार, नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में 08 हजार 334 परिवार, नगर पंचायत गुरूर में 815 परिवार, नगर पंचायत डौण्डी में 01 हजार 510 परिवार, नगर पंचायत चिखलाकसा में एक हजार 235 परिवार, नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में एक हजार 188 परिवार, नगर पंचायत गुण्डरदेही में एक हजार 911 परिवार एवं नगर पचंायत अर्जुन्दा में 923 गरीबी रेखा श्रेणी के राशनकार्डधारी परिवारों को निःशुल्क चावल वितरण कर लिया गया है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button