CG : घर पीछे की बाड़ी में किया गांजे की खेती, ग्रामीण गिरफ्तार
धमतरी अपने घर में गांजा पौधा लगाने वाले आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब,गांजा,अवैध कारोबारियों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये है। इसी कड़ी में अर्जुनी थाना क्षेत्र में मुखबिर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में मादक पदार्थ गांजा का पेड़ लगाया गया है। जिस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी को सूचना देकर कार्यवाही के लिए टीम रवाना हुई ।जिससे पता चला कि आरोपी अश्वनी कुमार साहू के द्वारा अपने घर के बाड़ी में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा पौधा लगाया गया था। जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है। आरोपी अश्वनी कुमार साहू का कृत्य अपराध धारा 20 (क) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी से सउनि.उत्तम निषाद, रामकृष्ण साहू, आर.भावेश दास,प्रदीप साहू,मआर.ज्योति खुटे का विशेष योगदान रहा।