CG : डोंगिया बांधा तालाब के करीब शासन की रिक्त भूमि पर हूए कब्जा को निगम ने हटवाया
दुर्ग नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर सहायक अभियंता एवं भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व एवं अतिक्रमण अधिकारी के मार्गदशन में आज टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 4 गया नगर पहुँचकर डोंगिया बांधा तालाब के समीप शासन की रिक्त भूमि पर अतिक्रमण कत्र्ता तोषी कुमार अग्रवाल,आ. विनोद कुमार निवासी बनियापारा दुर्ग द्वारा बांस बल्ली डालकर शासन की रिक्त भूमि पर करमता भाजी बोकर कब्जा किया जिसको नगर निगम अमला द्वारा तोड़कर हटवाया गया।बता दे कि गया नगर वार्ड कमांक 4 में पानी की समस्यों होने के कारण डजंगिया बाधा तालाब जिसका ख.न. 849 रिक्त भूमि पर नव निर्माण पानी टंकी बनाये जाने हेतु को प्रस्ताव भेजा गया है।उपरोक्त भूमि की वर्तमान स्थिति के सबंध में विस्तृत पटवारी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया गया है।इस सबंध में हल्का पटवारी ग्राम दुर्ग से स्थल जांच प्रतिवेदन लिया गया।हल्का पटवारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि उपरोक्त भूमि के भाग 0.315 हे।कार्रवाही के मौके पर सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,संजय सतनामी एवं अतिक्रमण अमला मौजूद रहें।कार्रवाही के दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमण कत्र्ता को सख्त हिदायत देते हुए कहा दोबारा शासन की रिक्त भूमि पर कब्जा करते पाया गया तो सख्त कार्रवाही किया जाएगा।अधिकारियों ने बताया कि गया नगर में जल समस्यों को लेकर निगम गंभीर है,जनहित में पानी टंकी बनाने डोंगिया बांधा तालाब के समीप शासन की रिक्त भूमि पर पानी टंकी बनाने की योजना बताई।