छत्तीसगढ़
CG : काम्बिंग गश्त पर निकले जवानों ने 8 वारंटियों को पकड़ा
जांजगीर लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एसपी विवेक शुक्ला के निर्देश पर पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लाने के लिए काम्बिंग गश्त किया गया। इस दौरान 8 फरार गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने में जांजगीर एवं चांपा पुलिस को सफलता मिली। सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जिले के हाटल, ढाबा, लाज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की भी बारीकी से जांच की गई और संदिग्ध से पूछताछ की गई। थाना/चौकी क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश तथा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे लोगों से पूछताछ की गई। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।