मध्य प्रदेश
स्पार्क एमपी-2024 कार्यक्रम आज
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विकसित मध्यप्रदेश-विकसित भारत के लक्ष्य के तहत 'स्पार्क एमपी-2024' कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के यूथ एचीवर को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम 11 मार्च को दोपहर 3 बजे कुशाभऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में होगा।
कार्यक्रम में यूथ फॉर डिजिटल स्पेस, यूथ फॉर इंटरप्रेन्योरशिप, यूथ फॉर डेमोक्रेसी, यूथ फॉर स्पोर्ट, यूथ फॉर साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी थीम पर संवाद होगा। विभिन्न संस्थाओं एवं सुशासन संस्थान के बीच अनुबंध किये जायेंगे। फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर का प्रसारण भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर एवं यूथ एचीवर के साथ संवाद करेंगे। जिलों के प्रतिभागी कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा।