advertisement
मध्य प्रदेश

आज से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023, केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंचना होगा

इंदौर.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की सोमवार से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 शुरू होगी। 229 पदों के लिए साढ़े छह हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए आयोग ने 10 जिलों में परीक्षा रखी है। यहां 22 शैक्षणिक संस्थानों को केंद्र बनाया है, जिसमें अकेले इंदौर में 9 केंद्र रखे गए है। आयोग ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की, जिसमें अभ्यर्थियों को पेपर शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। यहां तक कि सिर्फ पारदर्शी पानी की बोतल परीक्षा कक्ष में लाने की अनुमति दी। हालांकि केंद्रों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक उड़नदस्ता टीम बनाई है, जो नकल रोकने के लिए निगरानी करेंगी।

229 पदों पर होंगी नियुक्तियां
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए आठ विभागों में रिक्त 229 पदों पर नियुक्तियां निकाली। 27 डिप्टी कलेक्टर, 22 पुलिस उप अधीक्षक, 17 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, 16 विकासखंड अधिकारी, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तीन-तीन नायब तहसीलदार व आबकारी उप निरीक्षक शामिल हैं।

17 दिसंबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी, महीनेभर के भीतर आयोग ने 18 जनवरी को रिजल्ट घोषित कर दिया। मुख्य में 5 हजार 589 और प्रावधिक भाग में 1 हजार 73 अभ्यर्थियों की सूची निकाली गई। कुछ दिन बाद आयोग ने तुरंत 11 मार्च से पीएससी मुख्य परीक्षा रखी है। रिजल्ट और मुख्य परीक्षा के बीच कम दिन का अंतर होने से अभ्यर्थी नाराज थे। कई दिनों तक प्रदर्शन भी किया। आयोग ने तारीख में कोई बदलाव नहीं किया।

10 जिलों में होगी परीक्षा
11 से 16 मार्च के बीच इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, बड़वानी, सागर, उज्जैन, रतलाम, ग्वालियर में केंद्र बनाए। 22 केंद्रों पर अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अधिकारियों के मुताबिक इंदौर के 9 सेंटर पर 3 हजार अभ्यर्थी होंगे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button