CG : बढ़ई के यहां से महंगी गाड़ियां जब्त, अचानक बन गया करोड़पति
रायपुर बीजेपी ने नेता गौरी शंकर श्रीवास ने 7 मार्च को सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया था। श्रीवास का दावा है कि इस गांव में इन दिनो जमकर धन वर्षा हो रही है। वहां के युवा मर्सिडीज़ BMW बड़ी कंपनी के गाड़ी नक़द में खरीद रहे है।पैसा कहा से आया कोई नहीं जानता? अपने इस पोस्ट को उन्होंने ईडी और आईटी के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा व वित्त मंत्री ओपी चौधरी को टैग किया है। यह पूरा मामला सारंगढ़ के सरसीवा थाना क्षेत्र के रायकोना गांव का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ लोगों ने सरसीवा थाने में लिखित शिकायत की थी। इसके आधार पर पुलिस ने बीती रात एफआईआर दर्ज किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पूरे खेल का मास्टर माइंड एक बढ़ई है। कुछ साल पहले तक उसके पास कुछ भी नहीं था, लेकिन अब अचानक बहुत पैसा आने लगा है। हालांकि उसके पास जिनती भी गाड़ी यह वह सब दूसरों के नाम पर है। बताया जा रहा है कि वह लोगों को पैसे कई गुना बढ़ाकर देने का वादा करता है और बहुत से लोगों को दिया भी है।
पुलिस के अधिकारी भी इस मामले में चक्कर में पड़े हुए हैं। सरसीवा थाना के एक अधिकारी ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है। सवाल यह है कि एक साधार बढ़ई के पास इतने रुपये कहां से आ रहे हैं। इसके पीछे जरुर कोई बड़ा खेल है। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, जहां में सारी बातें साफ हो जाएगी।